बड़ा खतराः चीन और पाकिस्तान मिलकर कर रहा है भारत पर ‘हमले’ की तैयारी!!
नई दिल्ली – पाकिस्तान की हर नापाक चाल पर उसका साथ देने के लिए चीन हमेशा साथ खड़ा दिख रहा है। चीन अपनी कुटिल चाल से बाज नहीं आ रहा। भारत के लिए नई चिंता कि बात यह है कि पिछले साल मई माह में चीन की परमाणुशक्ति-चालित एक लड़ाकू पनडुब्बी कराची के बंदरगाह पर मौजूद थी। गूगल अर्थ की तस्वीर से ऐसा दिखा है, जिससे साबित होता है कि चीन अब भारतीय युद्ध पोतों पर बारीकी से नज़र रखे हुए है। चीन कि ओर से यह कदम भारत की युद्ध नीति, क्षमता और ताकत को आंकने के लिए भी हो सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के स्टेट रेडियो ने पीछले साल ही ऐलान किया गया था कि पाकिस्तान और चीन के बीच 8 चीनी युआन-क्लास कन्वेंशनल डीजल-इलेक्ट्रिक क्षमता वाली पनडुब्बी को लेकर समझौता हुआ है।
कमल खिलाना है तो गरीबों का दिल जीतें कार्यकर्ता: पीएम मोदी
चीन ने कराची में तैनात की परमाणु पनडुब्बी
अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, इस परमाणु क्षमता से वाली पनडुब्बी में बार-बार ईंधन भरने की जरूरत नहीं होती इसलिए इसको लंबे समय तक समुद्र के भीतर तैनात रखा जा सकता है। यह सेटेलाइट तस्वीर सेटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट @rajfortyseven अकाउंट से जारी की गई है। तस्वीर में दिख रही इस पनडुब्बी के बारे में कहा जा रहा है कि यह चाइनीज नैवी टाइप 091 Han क्लास फर्स्ट अटैक पनडुब्बी है जो परमाणु हमला करने में सक्षम है।
मोदी सरकार ने बनाया बेरोज़गारों को नौकरी देने का ये एक्शन प्लान
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन भारतीय युद्धपोत कार्यक्रमों की छानबीन में जुटा हुआ है? गूगल अर्थ की तस्वीर से स्पष्ट मालूम होता है कि चीन ने भारतीय युद्धपोतों की जासूसी के लिए ये कदम उठाया। चीन ने जिस न्यूक्लियर क्षमता वाली पनडुब्बी को तैनात किया है, वो असीमित रेंज तक हमले की क्षमता रखती है। इस पूरे मामले पर भारत का ऐसा मानना है कि चीन द्वारा अपनी परमाणु पनडुब्बियों को हिंद महासागर में तैनात करने के पीछे चीन की रणनीति भारत को इस इलाके में अपनी उपस्थिति दिखाना है।