बजट 2019: शेयर बाजार में चमक बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी तेजी

शेयर बाजार में बजट पेश होने से पहले तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। बीएसई सेंसेक्स 59.42 अंकों की तेजी के साथ 36334 पर और निफ्टी 31.25 अंकों की बढ़त 110862 पर खुला था। फिलहाल सेंसेक्स 166.67 अंक की तेजी के साथ 36883 और निफ्टी 10876 पर कारोबार कर रहा है। बजट 2019: शेयर बाजार में चमक बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी तेजी

गुरुवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 665.44 अंकों की तेजी के साथ 36256 पर और निफ्टी 179.15 अंक बढ़कर 10830 पर बंद हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती देखने को मिली। 

यह बने 4 कारण 

शेयर बाजार में तेजी के 5 प्रमुख कारण हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

किसानों व मध्यम वर्ग पर होगा फोकस

बजट सत्र की शुरुआत में ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इशारा दे दिया कि सरकार इस बार गरीबों, किसानों व मध्यम वर्ग पर अपना फोकस रखेगी। इस संकेत के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिली। 

अमेरिकी बाजारों में तेजी
 
बजट से ठीक एक दिन पहले अमेरिकी शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इसका असर भारत सहित प्रमुख एशियाई बाजारों पर दिखा। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे बुधवार देर रात आ गए। फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के मामले में इस साल रुख नरम रखने का संकेत दिया है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी मजबूती देखने को मिली। रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 70.86 पर कारोबार करते हुए देखा गया। 

इन कंपनियों में खरीदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस व एचडीएफसी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयर 2 से लेकर के 3.50 फीसदी का उछाल देखने को मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने एक दिन पहले बुधवार को 130.25 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं स्थानीय संस्थागत निवेशकों ने 502.26 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

Back to top button