बजट से पहले बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 665 अंक चढ़ा

शुक्रवार को संसद में पेश होने वाले अंतरिम बजट से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्ततेजी नजर आई है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ खुला और दिन के अंत में 665 अंकों की बढ़त के साथ 36,256 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 179 अंकों की तेजी के साथ 10,830 पर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.31 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.18 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.47 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.52 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.91 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.25 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.57 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी, कालेधन के मददगारों की कमर टूटी

वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 5 मिनट पर जापान का निक्केई 0.90 फीसद की तेजी के साथ 20740 पर, चीन का शांघाई 0.91 फीसद की तेजी के साथ 2598 पर, हैंगसेंग 1.22 फीसद की तेजी के साथ 27979 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.30 फीसद की तेजी के साथ 2212 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.77 फीसद की तेजी के साथ 25014 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.55 फीसद की तेजी के साथ 2681 पर और नैस्डैक 2.20 फीसद की तेजी के साथ 7183 पर बंद हुआ था।

Back to top button