बगदाद में बम विस्फोट, एक की मौत, 4 घायल

इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार को एक बम विस्फोट हो गया, इसमें एक नागरिक की मौत हो गई है। आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक इराक की राजधानी बगदाद में एक फ़ुटबॉल मैदान के पास बुधवार को एक मोटरसाइकिल में बम विस्फोट होने से एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन डूब गया ये शहर, भयंकर तूफान की तबाही से…
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि यह घटना पूर्वी बगदाद के सदर शहर के पड़ोस में बुधवार शाम को हुई। किसी भी आतंकी समूह ने अबतक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।