फ्लिपकार्ट को इन कंपनियों ने लगाया चूना, अब करेगी केस

l_flipkart-1462252204नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट अपनी बकाया रकम की रिकवरी के लिए दर्जनभर कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी में है। देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने के बदले पैसे नहीं चुकाने के मामले में इन कंपनियों पर कार्रवाई की जा सकती है। 

लगभग 20 देशी और विदेशी कंपनियां हैं, जिन्होंने भुगतान नहीं किया है। इन कंपनियों पर 90 हजार रुपए से लेकर करोड़ों तक बकाया है।

फ्लिपकार्ट ने पिछले महीने अमरीकी कंप्यूटर डेटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। 

सूत्रों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने इस कंपनी पर एड देने के एवज में 1 करोड़ से भी ज्यादा रकम का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि ऑनलाइन एड बिजनेस को भुनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने पिछले साल बाकी ब्रांड्स और सेलर्स के विज्ञापन के लिए अपने प्लेटफॉर्म को पेश किया था।

Back to top button