गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स इतने अंक नीचे

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी खुले लेकिन गुरुवार की तरह ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सुबह सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में 18 अंकों की कमजोरी के साथ 38,963 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 12 अंक गिरकर 11,712 के स्तर पर बंद हुआ है।

गौरतलब है कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 38981 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक टूटकर 11,724 के स्तर पर बंद हुआ था।

दिवालिया होने की कगार पर जेट, खरीदारों ने नही दिखाई कोई खास रुचि

वैश्विक बाजारों का हाल: आज के कारोबार में प्रमुथ एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 11 मिनट पर जापान का निक्केई 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 22258 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.52 फीसद की तेजी के साथ 3078 पर, हैंगसेंग 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 29886 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.64 फीसद की गिरावट के साथ 2198 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 26307 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 2917 पर और नैस्डैक 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 8036 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Back to top button