बनना चाहते है टीचर यहां भरें फॉर्म 668 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से 668 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसकी आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इन पदों पर नियुक्ति पीएससी के जरिए होगी आइए आपको इस भर्ती के बारे में विस्तार बताते हैं।
आपकी ये आदतें कहीं बन ना जाएं कमर दर्द की वजह
कुल पद- 668 शैक्षणिक योग्यता- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं बीएड/ समकक्ष योग्यता व शिक्षण कार्य में निर्धारित अनुभव।
आयु सीमा- 35 से 50 वर्ष तक पद का विवरण- प्राधानाध्यापक शुल्क- झारखंड के SC/ST के लिए 150 रुपए, अन्य के लिए 600 रुपए है।
आवेदन की प्रक्रिया- 21 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर उसका प्रिंटआउट, वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक 5 सितंबर 2017 तक निर्धारित पते पर भेज दें। वेबसाइट- http://www.jpsc.gov.in/
आवेदन भेजने का पता- परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड रांची- 834001