चीन ने निकाला प्रदूषण से लड़ने का नायाब तरीका

बीजिंग। चीन में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से हरित वाहनों -संकर, बिजली और ईंधन बैटरी- को लोकप्रियता हासिल हो रही है। इन वाहनों पर सरकार पर्याप्त सब्सिडी दे रही है। चीनी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के मुख्य उद्योग समूह, चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स के अनुसार, इन वाहनों की बिक्री साल 2015 की तुलना में 2016 में 35 फीसदी बढ़कर 507,000 वाहन हो गई। इन वाहनों को नवीकरणीय ऊर्जा वाहन भी कहा जाता है।चीन ने निकाला प्रदूषण से लड़ने का नायाब तरीका

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चीन के फॉक्सवैगन समूह के अध्यक्ष और सीईओ जोचेम हेईजमैनन ने सोमवार कहा कि इस महत्वपूर्ण वृद्धि से चीन का नए ऊर्जा वाहनों का बाजार दुनिया के बड़े बाजार के तौर पर उभरा है। इसकी भविष्य में बढ़त जारी रहेगी।

मानव शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं ये हार्मोन्स

दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में ग्रीन गतिशीलता में वृद्धि इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ब्रांड को आर्कर्षित कर रहा है।

 साल 2015 में चीन ने पर्यावरण अनुकूल वाहनों के विकास में 33.4 अरब युआन (4 अरब डॉलर) की सब्सिडी निर्धारित की थी।

चीन के उद्योग मंत्री ने इसमें 2020 तक अपना समर्थन देने की योजना बनाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button