पैसे बचाने के लिए ट्रक में रहता है गूगल का इंजीनियर

सर्वाधिक वेतन देने वाली कंपनियों में शुमार गूगल का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पैसे बचाने की खातिर कंपनी की पार्किंग में खड़े ट्रक में मजदूरों की तरह रहता है।
ऐसा करके वे हर महीने करीब 1.20 लाख रुपये बचा लेते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ब्रेंडन एस. इसी वर्ष मई में गूगल में काम करने मेसाच्यूसेट्स से सैन फ्रांस्सिको आए थे।
शुरू में वे अपने चार सहयोगियों के साथ एक छोटे कमरे में रहते थे जिसके लिए उन्हें रोज 42 सौ रुपये देने पड़ते थे। कंपनी की पार्किंग में खड़े खाली ट्रक को देखने के बाद ब्रेंडन के दिमाग में खयाल आया कि क्यों न इसी ट्रक में रहा जाय।
इसके बाद वे इसमें रहने लगे। लाखों रुपये किराया देने के बावजूद भी घर अपना नहीं हो सकता तो पैसे बचाने के लिए ट्रक में रहने में कोई बुराई नहीं है।