पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर मिली राहत, देश के इन बड़े शहरों में यह हैं दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती बदस्तूर जारी है और इसके कारण पेट्रोल के दाम 5 महीने पुराने स्तर पर पहुंच गए हैं। तेल के दामों में यह कटौती आम आदमी की जेब पर बोझ कम कर रही है। हालांकि, सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम घटे तो नहीं लेकिन बढ़े भी नहीं और इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं।

सोमवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोईं बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, रविवार को पेट्रोल जहां 6 पैसे सस्ता हुआ था वहीं डीजल के दाम 9 पैसे कम हुए थे।

इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 69.93 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 63.84 रुपए लीटर मिल रहा है। इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल 73.15 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 65.28 रुपए लीटर मिल रहा है। इसी तरह रायपुर में पेट्रोल 68.63 रुपए लीटर है जबकि डीजल के दाम 67.14 रुपए लीटर हैं।

union budget 2019: बजट में इन सरकारी बैंकों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, बैंकिग सेक्टर के लिए कई…

मुंबई में पेट्रोल 75.63 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.93 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 72.64 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.52 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 72.19 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 65.76 रुपए लीटर बिक रहा है।

बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.13 रुपए थी वहीं डीजल 14 जनवरी को 64.18 रुपए लीटर मिल रहा था।

 
Back to top button