बड़ा खुलासा: पेटीएम हुआ “पे टू मोदी”; Paytm का सारा पैसा जा रहा मोदी के अकाउंट में

बड़ा खुलासा: पेटीएम हुआ “पे टू मोदी”; Paytm का सारा पैसा जा रहा मोदी के अकाउंट में…. 500 और 1000 के नोटों पर लगे बैन को आज एक महीना पूरा हो गया है। नोटबंदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह साहसिक नहीं मूर्खतापूर्ण फैसला है। नोटबंदी ने मजदूरों और किसानों को बर्बाद कर दिया है। हम बहस चाहते हैं, वोटिंग चाहते हैं लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा में अगर मुझे बोलने दिया जाए तो मैं सब बता दूंगा कि पेटीएम कैसे “पे टू मोदी” होता है।”
He (PM Modi) is laughing, having a nice time while the people of the country are suffering: Rahul Gandhi #demonetisation pic.twitter.com/Llt0ZEsnwr
— ANI (@ANI_news) 8 December 2016
Delhi: Opposition leaders observing black day to mark one month of #demonetisation at Gandhi statue inside Parliament premises. pic.twitter.com/PQI20r1r5G
— ANI (@ANI_news) 8 December 2016
बता दें कि विपक्षी दल ने सुबह संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के पास नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी सांसद पार्लियामेंट में काली पट्टी बांधकर आए और काला दिवस मनाया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।