पुराने नोट की चाहत ने खुदवाया श्मशान घाट

जयपुर। राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने पुराने नोट तलाशने के लिए यहां के एक श्मशान घाट को खोद दिया।
पुराने नोट तलाशने के लिए खुदवाया श्मशान घाट
पुलिस को खुदाई में चार बोरे भी मिले, लेकिन इन बोरों में कपडे की एक दुकान से चुराए गए गर्म कपड़े भरे हुए थे।
बड़ी खबर: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख, सरकार में हड़कंप
दरअसल यहां की लालगढ़ थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने श्मशान में पुराने नोटों से भरे बोरे दबाए हैं। सूचना पर पुलिस की टीम श्मशान घाट पहुंचीं। हालांकि यहां कुछ नजर नहीं आया। सूचना देने वाले ने बताया कि खुदाई करनी पड़ेगी।
अभी-अभी: मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ये चीजें हुईं फ्री
पुलिस ने खुदाई शुरू की तो श्मशान के पास ही एक खाली जगह पर चार बोरे दबे हुए मिले। इन बोरों को खोला गया तो इनमें नए गर्म कपड़े भरे हुए थे जो किसी गारमेंट शॉप से चुराए गए थे। चोरों ने ये कपडे यहां दबा कर रख दिए थे।