पुत्रवधू की धमकी से तंग आकर अधेड़ ने दी जान


पौलंगी निवासी जयपाल (50) का शव गांव से मुंगाण की ओर जाने वाले रास्ते पर बलतीज के खेत में पेड़ पर लटका हुआ मिला। सूचना पाकर परिजनों सहित पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए पुत्रवधू बागड़ू निवासी कीर्ति को जिम्मेदार ठहराया। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि कीर्ति लगातार उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। इससे तंग आकर ही वह आत्महत्या करने पर मजबूर हुआ है।