पीएम मोदी से जर्मन चांसलर ने किया बुरा बरताव…ये थी असली वजह!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन 6 दिनों की विदेश यात्रा पर हैं। पीएम मोदी का पहला पड़ाव जर्मनी में है। जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चांसलर  एंजेल मर्केल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बहुत ही गर्मजोशी से बात हुई। पीएम मोदी ने बर्लिन में चांसलर मर्कल के साथ बातचीत की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: यूपी में हुआ योगी और मोदी का सिर काटने का ऐलान, खुलेआम लगे देश विरोधी नारे
पीएम मोदी से जर्मन चांसलर का बुरा बरताव...ये थी असली वजहये भी पढ़े: आज होगा सीएम योगी का पहला दौरा अयोध्या रामलला के दरबार में होंगे हाजिर

पीएम मोदी ने लिखा की चांसलर मर्केल के साथ अच्छी बातचीत हुई। लेकिन भारत के लोगों के बीच मंगलवार (30 मई) को चर्चा इस बात को लेकर हुई कि क्या जर्मनी की चांसलर  एंजेल मर्केल पीएम मोदी को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इग्नोर कर रही थीं। क्योंकि जब पीएम मोदी ने अपना हाथ आगे बढ़ाया तो मर्कल उनसे बिना हाथ मिलाये आगे चली गईं। इससे पहले 2015 में भी ऐसा ही वाकया दोनों नेताओं के बीच हो चुका है।

Back to top button