अभी अभी: आई सबसे बड़ी खबर, पीएम मोदी, योगी से लेंगे इस्तीफा और इस महिला को सौप सकते है कमान

योगी आदित्यनाथ  मुख्यमंत्री बने  पूरे 2 महीने होने के बाद जब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए और अपने 2 महीने की रिपोर्ट मोदी जी को सौंपी ,इस दौरान  प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के बीच  इस्तीफा को लेकर भी चर्चा हुई पीएम मोदी योगी से लेंगे इस्तीफा और इस महिला

आपको बता दे की योगी आदित्यनाथ अभी भी सांसद के सदस्य है , जब वो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने गए तो उन्होंने कहा की मैं इस्तीफा कब दू इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की अभी सब्र करो , क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जानते है की अभी राष्ट्रपति चुनाव आने वाले है जो बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ,ताकि बीजेपी अपने पसंद का पहेली बार किसको राष्टपति बना सके

ये भी पढ़े: अभी-अभी: बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री की मिली डेड बॉडी, शोक की लहर में डूबा पूरा बॉलीवुड

फिर सवाल यहे रहे जाता है की जब योगी आदित्यनाथ अपनी सीट छोड़ देंगे तो लोकसभा का अगला चुनाव गोरखपुर से कौन लड़ेगा। वैसे तो बीजेपी में कई दावेदार है , लेकिन पार्टी किसी को नाराज़ नहीं करना चाहती है। इसलिए शायद किसी बाहरी व्यक्ति को लाया जा सकता है। और ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की गुजरात की व्यवसायी और पीएम मोदी के करीबी प्रीति महापात्रा गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ सकती है
गुजरात में 10000 शोचालय बनवाकर चर्चा में आई प्रीति महापात्रा , लगता है योगीराज मे सांसद में पहुंच जाएगी। खबर है की योगी की संसदीय सीट खाली होने के बाद वो वह से चुनाव लड़ सकती है , पर पार्टी इस बात को नकार रही है ,बीजेपी का कहना है की पार्टी अभी मंथन कर रही है।

ये भी पढ़े: अभी अभी: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

प्रीति महापात्रा पहले भी चुनाव लड़ चुकी है , उन्होंने यूपी से राजयसभा चुनाव का पर्चा भरा था और भरपूर कोशिश की पर वो जीत न सकी
पर अब लगता है शायद वो राजयसभा तो नहीं पर लोकसभा पका चले जाएगी क्योकि गोरखपुर अभी तक अजेय सीट है और बीजेपी ऐसे कैंडिडेट को खड़ा करेगी जिसका कोई विरोध न करे
afterfeed.com से  साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button