अभी-अभी: pm मोदी के राम का नाम लेने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी की तरफ से लगातार ‘भगवान श्री राम’, ‘अयोध्या’, ‘राम राज्य’, ‘हनुमानजी’, और ‘भरत’ शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।
लखनऊ स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में पार्टी नेता केसी मित्तल ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पीएम और बीजेपी चुनावी आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन कर रही है। साथ ही  चुनाव आयोग से बीजेपी का चुनाव चिन्ह जब्त करने की मांग की।

कांग्रेस का आरोप है कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री ने रामायण दर्शन प्रदर्शनी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन को चुनावी अभियान में बदल दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पीएम लोगों को भड़काने के लिए भगवान श्री राम, अयोध्या, रामराज्य, हनुमानजी और भरत का बार-बार जिक्र किया।

 
Back to top button