पीएम मोदी ने पूरा किया की योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा सपना, अब यूपी में….!
यूपी में सपा को हरा बीजेपी ने सरकार बनाई और योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया.योगी जी के मुख्यमंत्री बनते ही यूपी विकास की पटरी पर लौट आया और सबसे बड़ी बात ये रही कि जो बड़े बड़े वादे यूपी सरकार ने जनता से किए थे उन्हें योगी सरकार ने सत्ता में आते ही पूरा भी किया.अभी हाल ही में यूपी में बीजेपी ने पिछले दिनों काफी ज्यादा प्रसाशनिक फेरबदल किया.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: केजरीवाल के खिलाफ BJP ने की ऐसी मांग, पूरे देश की राजनीति में मचा हाहाकार
आपको बता दें की सपा और बसपा की जब सरकार थी और उनके शासनकाल से जमा हुए अधिकारियों के पदों में योगी ने बड़ा बदलाव किया.और अब योगी आदित्यनाथ की मुराद को पूरा करते हुए मोदी सरकार ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों को लखनऊ भी भेजा.
इस समय जो सूत्रों के हवाले से खबर मिली है उसके अनुसार मोदी जी योगी के काम से बहुत खुश हैं और उन्होंने योगी को हर तरह से काम करने की छुट दे रखी है और साफ़ कर दिया है केंद्र सरकार यूपी सरकार के कामों में दखल नहीं देगी.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: लीक हुआ पाकिस्तान आर्मी के कैप्टन का मीरा संग सेक्स विडियो
योगी आदित्यनाथ काफी समय से चाहते थे कि मोदी सरकार केंद्र से उन्हें पांच अच्छे आईएस अधिकारी दे.बस मोदी तक ये बात पहुँचने की देर थी और मोदी जी ने बिना देर किए योगी आदित्यनाथ की ये बड़ी मुराद पूरी करते हुए यूपी सरकार को 5 अच्छे काबिल आईएस अधिकारी दे दिए,जो अब यूपी सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.