पिता को याद कर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, ससुर ने कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा ने फादर्स डे यानी 16 जून को अपने पिता अशोक चोपड़ा को याद किया । उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की । इसी दिन प्रियंका की मां का बर्थडे भी होता है। इस फोटो पर प्रियंका ने कमेंट करते हुए लिखा, ”मॉम के बर्थडे पर फादर्स डे…ऐसा लग रहा है जैसे डेड हमारे साथ सेलिब्रेट कर रहे हों। डैड आपको याद करने और तारीफ करने के लिए मुझे किसी एक दिन की जरूरत नहीं। आई लव यू।”

इसके अलावा प्रियंका अपने ससुर पॉल केविन जोनस को भी फादर्स डे विश करना नहीं भूलीं । प्रियंका ने अपने ससुर के लिए लिखा, ‘हैपी फादर्स डे, मैं खुशकिस्मत हूं कि आप और मॉम (सास) मेरी जिंदगी में हैं। इतने प्यार के साथ मुझे अपनी बेटी की तरह स्वीकारने के लिए शुक्रिया।’

इसके साथ प्रियंका ने अपनी रोका सेरिमनी की तस्वीर भी शेयर की। बता दें कि मां मधु चोपड़ा को बर्थडे विश करते हुए भी प्रियंका ने एक फोटो शेयर की । इसके साथ प्रियंका ने लिखा, ‘सबसे अच्छी बर्थडे गर्ल । शुक्रिया मां, हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए ।’

वहीं निक ने भी अपनी सास को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई । उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मधु मालती । लव यू ।’ निक ने फादर्स के मौके पर अपने पिता के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया । इस फोटो में निक काफी छोटे हैं और उनके पिता ने उन्हें हाथों उल्टा लटकाया हुआ है ।

निक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका के पिता की उसी तस्वीर को पोस्ट किया जिसे प्रियंका ने भी शेयर किया था । इसके साथ निक ने लिखा, ‘अशोक सर, काश मुझे आपको जानने का मौका मिलता । दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला को मुझे देने के लिए शुक्रिया ।’