तो इस वजह से पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा, सामने आई होश उड़ा देने वाली वजह…

पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. असद उमर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेज दिलाने के लिये चल रही बातचीत में शामिल थे. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा उन्हें वित्त मंत्रालय से हटाकर ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार देने की पेशकश के बाद इस्तीफा दिया. उमर हाल ही में आईएमएफ के साथ चर्चा के बाद अमेरिका से वापस लौटे हैं.
उन्होंने कहा कि वह मंत्रिमंडल में कोई भी पद नहीं लेने को लेकर प्रधानमंत्री की सहमति ले चुके हैं. उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना के तहत प्रधानमंत्री चाहते थे कि मैं कि वित्त मंत्रालय की जगह ऊर्जा मंत्रालय का काम संभालूं. हालांकि, मैंने मंत्रिमंडल में कोई भी पद नहीं लेने पर उनकी (प्रधानमंत्री की) सहमति ले ली है.
हिंदू लड़की को अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में लाहौर भर में हुआ जबरदस्त प्रदर्शन
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार और विशेष तौर से वित्त मंत्री उमर खराब आर्थिक हालात को लेकर लगातार विपक्षी दलों, कारोबार जगत और लोगों के निशाने पर थे.