पहले पत्नी ने करवाया अपना मर्डर, जब खुला राज तो ऐसे आ गई सामने…

प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने खुद और बेटी की हत्या होने की अफवाह फैला दी. इतना ही नहीं, पिता के मोबाइल पर अपनी खून से लथपथ तस्वीरें भी भेज दी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो दो द‍िन में ही मां-बेटी को जिंदा ढूंढ निकाला. तब इस फर्जी मर्डर केस में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के स‍िंगरौली ज‍िले का है.

स‍िंगरौली जिले के माडा थाना में जगत लाल जायसवाल ने पुलिस शिकायत दर्ज कराया कि उनकी विवाहिता बेटी मंजू और उसकी 5 साल की बेटी खूशबू की उसके दामाद ने गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दामाद फरार है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो की जांच की.

एक ही चिता पर करना अंतिम संस्कार: सुसाइड नोट

साइबर सेल की मदद से पुल‍िस ने श‍िकायतकर्ता की प्रेमी के साथ रह रही जिंदा बेटी, उसकी 5 साल की नातिन और प्रेमी रामप्रकाश को बरामद कर लिया.

पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि पति के साथ अनबन होने के कारण  सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल करके पति को फंसाने के लिए प्लान बनाया था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.

 

Back to top button