पहली बार इतने सेक्सी लुक में नजर आईं सोनाक्षी, तस्वीरे देख हर कोई हुआ घायल…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं जो अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को दीवाना कर देती हैं और इन्ही में एक नाम सोनाक्षी सिन्हा का भी है. जी हाँ, सोनाक्षी बीते कई सालों से अपने फैशन और बाॅडी में बदलाव लाई हैं और वह अब बहुत बोल्ड हो चुकीं हैं. सोनाक्षी का वजन फिल्मों में आने से पहले 90 किलो था और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म के लिए थोड़ा-बहुत नहीं बल्कि पूरे 30 किलो वजन घटाया था. ऐसे में आज उन्हें देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि कभी वह 90 किलों की थी. आज सोनाक्षी का अंदाज बहुत बोल्ड हैं और हाल ही में उन्होंने जो फोटोज शेयर की है वह दिल को छू लेने वाली है.

हाल ही में सामने आईं इन तस्वीरों में सोनाक्षी ब्लैक कलर ब्रालेट के साथ चेक्ड येलो पैंट में बेहद हाॅट दिखीं और उनका सेक्सी अंदाज नजर आया. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा है Check-mate. For episode 3 of @myntrafashionsuperstar styled by @mohitrai @miloni_s91 (tap for deets), hair by @themadhurinakhale, makeup by @mehakoberoi and pictures by @saurabhdalvi_photography इसी के साथ एक और फोटो शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा है Hahahahaha @kushakapila #zulmiaunty… you are HOWLarious

90 की उम्र में लता मंगेशकर का इंस्टाग्राम डेब्यू

आप देख सकते हैं उन्होंने येलो चेक्ड ब्लेजर कैरी किया है. फिल्म ‘कलंक’ में नजर आ चुकीं सोनाक्षी ने अपने लुक को सटबर मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, येलो शेड्स और साॅफ्ट कर्ली हेयर्स से कंप्लीट किया है. वहीं इसी के साथ उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपलेस हील्स पेयर किए हैं और आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में सोनाक्षी कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। इस समय उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें खूब अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button