इतनी शिद्दत से चाहता था पत्नी को, की मौत के बाद इस IAS ने अपने घर में दफनाया…

प्रिया पंवार: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने अपनी पत्नी को इतनी शिद्दत से चाहा कि उनके मरने के बाद अपने घर में ही दफना दिया। इससे लोगों ने काफी हंगामा किया मगर वह नहीं माने।
भांजे के साथ जिस्म की भूख मिटाती थी मामी एक दिन बिना दरवाजा लगाए बिस्तर पर थे और अचानक…
दरअसल, यह मामला इंदिरापुरम के शक्ति 2 का है। इन IAS अधिकारी का नाम तुलसी है। वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी में रहते हैं।उनकी पत्नी कई दिनों से बीमार चल रही थी। इसके चलते शनिवार को उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका कहना है कि वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और वह उसे खुद से अलग नहीं होने दे सकते।
उनकी पत्नी की अंतिम इच्छा थी कि वह इंदिरापुरम में घर बनाकर रह गए। मगर उनकी ये इच्छा वह पूरी नहीं कर सके। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को प्लॉट में ही दफना चाहा। मगर लोगों ने उनका काफी विरोध किया।
इसके बाद भी वह नहीं माने और अपनी को दफनाने के लिए गड्ढा खोदते रहे। रोते रहे बिलखते रहे…. कहते रहे ….तुने मेरा साथ छोड़ दिया लेकिन मैं कभी तेरा साथ नहीं छोड़ूगा। मगर लोगों ने IAS के प्यार को नहीं समझा और पुलिस बुला ली। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की शांत कराया।
पुलिस के साथ ADM भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर वापस भेजा। इसके बाद IAS अधिकारी ने पुलिस का धन्यवाद दिया।
ये है बॉलीवुड के डर्टी सीक्रेट इस ‘बैडमैन’ ने कैटरीना कैफ के साथ की थी जबरदस्ती…देखे विडियो
इस मामले में SHO और ADM का कहना है कि ये अधिकारी का खुद का फैसला है। हम उनके निजी मामले में दखल नहीं देंगे। ऐसा कोई कानून नहीं है कि शव को निकाला जाए। मामला पूरी तरह शांत करा दिया गया है।
वहीं लोगों का कहना है कि कोई कैसे खाली प्लॉट में अपनी पत्नी को दफना सकता है। ऐसा करने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है।