पकड़े गए नकली कंडोम के हजारों डिब्बे, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

कंडोम परिवार नियोजन का एक बेहतरीन तरीका है लेकिन कई बार असुरक्षित, पुराने और खराब कंडोम की वजह से परिवार बढ़ जाता है. या फिर लोग यौन बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. इसलिए यूनाइटेड किंगडम ने पिछले दो साल में नकली, असुरक्षित कंडोम के हजारों डिब्बे पकड़े हैं. 

यूके (UK) की द मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्टस रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने 2018 से लेकर 2019 के बीच पूरे देश में करीब 1 लाख नकली कंडोम जब्त किए. इनमें से 87,500 कंडोम तो एक ही रेड में मिले. इतना बड़ा जखीरा देख कर अफसर भी हैरान रह गए. 

पकड़े गए कंडोम के डिब्बों में नकली कंडोम तो थे ही, उनके साथ पुराने और असुरक्षित तरीके पैक्ड कंडोम भी थे. हजारों कंडोम तो एक्सपायरी डेट के थे. अगर ये बाजार में बिकते तो कई लोगों को दिक्कत हो सकती थी. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: शाहीन बाग वाली ओखला सीट पर बड़ा उथल-पुथल, 13631 वोटों से आगे

ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महेंद्र पटेल ने बताया कि MHRA ने जो कंडोम (Condom) जब्त किए हैं वे बेहद असुरक्षित थे. कई लोग ऐसे नकली कंडोम का गैर-कानूनी व्यापार करते हैं. इसकी वजह से कई बार बाजार में ऐसे कंडोम आ जाते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं होते. प्रोफेसर महेंद्र पटेल ने बताया कि लेटेक्स कंडोम प्राकृतिक रबर से बनाया जाता है. जबकि नकली कंडोम को असुरक्षित तरीके से अप्राकृतिक पदार्थों से बनाया जाता है. जो कि यौन बीमारियों को रोकने में सक्षम नहीं होते. 

MHRA ने जितना कंडोम, मेडिकल यंत्र और दवाइयां पकड़ी हैं उनकी कीमत 18.39 करोड़ रुपये से ज्यादा है. MHRA ने इसे ऑपरेशन पैंजिया नाम दिया था. 2018 से 2019 के बीच इस तरह के गैर-कानूनी व्यापार करने वाले 859 लोगों को गिरफ्तार किया है. MHRA ने लोगों को जागरूक करने के लिए यलो कार्ड स्कीम चला रखी है. एजेंसी का कहना है कि अगर दवाइयों और कंडोम को लेकर किसी को भी कोई शिकायत है तो वह इस स्कीम के तहत शिकायत कर सकता है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button