न्यूयार्क- इंडिया डे परेड में नजर आई ‘बाहुबली’ की ‘प्रेमिका’, हजारों लोग हुए शामिल

न्यूयार्क: भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए अपने पारंपरिक परिधान पहने भारतीय मूल के हजारों लोग न्यूयार्क में जुटे. यह परेड भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत के बाहर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी परेडों में से एक है. इस मौके पर ‘बाहुबली’ के कलाकार राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया मौजूद थे. तमन्ना ने इस दौरान अपनी कई फोटोज भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. 

न्यूयार्क- इंडिया डे परेड में नजर आई 'बाहुबली' की 'प्रेमिका', हजारों लोग हुए शामिल

37वीं इंडिया डे परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन्स-न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट ने किया. यह परेड कल मैनहट्टन के मेडिसन एवन्यू की कई सड़कों से होकर गुजरी. इस अवसर पर कई भारतीय-अमेरिकी संगठनों द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे चित्र, मार्च करते बैंड, पुलिस के दस्ते और भारतीय-अमेरिकी बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधे रखा.

परेड में जुटे लोगों का अभिनंदन करते हुए न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लेसियो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की परेड भारतीय-अमेरिकी लोगों की ओर से शहर को दिए गए ‘असाधारण योगदानों’ का जश्न मनाती है.

ये भी पढ़ें-  ताबड़तोड़ S*X सीन..पहली फिल्म में तोड़ी बोल्डनेस की हदें..अकेले में ही देखें ये तस्वीरें

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा दिन है, जब हम लोगों द्वारा शहर के लिए दिए गए योगदान का जश्न मनाते हैं, फिर चाहे वे कैसे भी दिखते हों, कोई भी भाषा बोलते हों और कहीं भी जन्मे हों. यहां हर कोई न्यूयार्क शहर को बेहतर बनाने के लिए योगदान देता है और अमेरिका को मजबूत बना रहा है. इसी चीज का हम आज जश्न मना रहे हैं.’’ हाथ में तिरंगा थामे मेयर ने परेड के रास्ते में जुटे हजारों लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

गौरतलब है कि तमन्ना भाटिया ने फिल्म बाहुबली में लीड किरदार की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. बाहुबली-2 ने बॉक्सऑफिस कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button