नोएडा से तीन विदेश अचानक लापता, अनहोनी की आशंका

missing-55c38d3348e02_exlst (1)नोएडा के एक बीपीओ में इंटर्नशिप करने आए एक विदेशी युवती समेत दो युवक संदिग्ध हालात में अचानक लापता हो गए हैं। दोनों युवक मिस्र के और युवती टयूनिशिया की नागरिक है। तीनों सेक्टर-2 स्थित बीपीओ में इंटर्नशिप कर रहे थे और सेक्टर-26 में किराये पर रहते थे।

इस मामले में बीपीओ संचालक ने नोएडा पुलिस अधिकारियों को सूचित किया है। जिसके बाद सेक्टर-20 पुलिस को मामले की जांच सौंप दी गई है।

सेक्टर-20 थाना अंतर्गत सेक्टर-2 स्थित एक बीपीओ में इंटर्नशिप करने आए 25 से 27 वर्षीय के बीच मिस्र निवासी दो युवक मो. वाही, मुस्तफा और टयूनिशिया निवासी फतन सिद्दकी 15 मई को यहां आए थे।

इन तीनों ने सेक्टर-26 स्थित एक कोठी किराये पर रहने के लिए ली। बीपीओ कंपनी के अधिकारी वरुण के अनुसार 9 अक्टूबर से उन्होंने कंपनी आना अचानक बंद कर दिया।
कंपनी के अधिकारी इन्हें तलाशते हुए जब इनके सेक्टर-26 स्थित कोठी पर गए तो वहां से यह तीनों नदारद थे। इतना ही नहीं इनका सामान भी वहां पर नहीं था।एचएचओ सेक्टर-20 अमरनाथ यादव का कहना है कि अचानक से तीन विदेशियों के लापता होने की सूचना बीपीओ के अधिकारी वरुण से मिली है।

यहां विदेशी काम करने आए हुए थे, नियम के अनुसार इसकी जानकारी संबंधित कंपनी को एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) को देनी चाहिए थी।
जबकि यह गंभीर व महत्वपूर्ण जानकारी कंपनी ने इंटेलिजेंस को नहीं दी गई। कंपनी ने तीनों के पासपोर्ट की कॉपी पुलिस को सौंप दी है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिस्र और टयूनिशया के नागरिकों के लापता होने का मामला बेहद गंभीर है। मालूम हो कि दोनों की देशों में आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकवादी संगठन का प्रभाव है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच व उन्हें तलाशने का दावा कर रही है।

 

Back to top button