अगर आपको चाहिए नेचुरल खूबसूरती, तो नाभि में डालें सिर्फ दो बूंद तेल, आएंगे ये बदलाव…
आजकल खूबसूरत दिखने के लिए केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है, जिससे कई तरह के साइड इफ़ेक्ट्स का खतरा बढ़ गया है। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप प्राचीनकाल की इस विधि का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को निखार सकते हैं
चेहरे के पिंपल्स
नाभि में नीम के तेल की दो बूंद डालने से ही चेहरे के पिंपल्स और ऑयली स्किन से राहत मिलती है। नाभि में देशी घी की कुछ बुँदे डालने से चेहरा और होंठ मुलायम हो जाता है साथ ही सांवलेपन से भी छुटकारा मिलता है।
ये भी पढ़ें: BJP के गढ़ में हुआ राहुल गाँधी का आगाज, PM मोदी को उन्ही के घर में घेरा
चेहरे की ड्रायनेस
नाभि में शहद की कुछ बुँदे डालने से चेहरे की ड्रायनेस दूर होने के साथ-साथ पिंपल्स भी दूर किये जा सकते है। नाभि में गुलाब जल की कुछ बुँदे डालने से चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है साथ ही दाग-धब्बे भी दूर हो जाते है।
चेहरे का रंग
नाभि में ऑलिव आयल की कुछ बुँदे डालने से चेहरे का रंग गोरा होता है और चेहरे की चमक बढ़ जाती है। नाभि में सरसों का तेल डालने से फेस की स्किन सॉफ्ट होने के साथ-साथ चेहरे के रिंकल्स भी कम हो जाते है।
ये भी पढ़ें: ये होते हैं बनिया गर्लफ्रेंड बनाने के 10 जबरजस्त फायदे, पढ़कर आप भी…
फटे होंठों को आराम
इसके अलावा फटे हुए होंठों में भी आराम मिलता है। नाभि में बादाम के तेल की कुछ बुँदे डालने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाया जा सकता है।