देश भर नमक की कमी से मची भगदड़; डरे लोगों ने खरीदा महंगा नमक

नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोग नए नोटों के लिए बैंक और डाकघरों के चक्‍कर लगा रहे हैं. लेकिन एटीएम, बैंक, डाकघरों में नए नोटों की कमी के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. लोग अभी नए नोटों के चक्‍कर में भटक ही रहे हैं, उसी बीच देश के कई हिस्‍सों में नमक की कमी की अफवाह फैल रही है. इस अफवाह से डरे लोगों ने महंगे दामों में नमक खरीदना शुरू कर दिया है.

देश भर नमक की कमी से मची भगदड़; डरे लोगों ने खरीदा महंगा नमक
विशेष रूप से दिल्‍ली, यूपी और उत्‍तराखंड के कई हिस्‍सों में इस तरह की अफवाह फैली है. हालांकि सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि ये महज अफवाह है. इसमें किसी तरह की कोई सच्‍चाई नहीं है. यूपी सरकार ने भी कहा है कि बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है.

उज्ज्वल प्रभात इस खबर की पुष्टि नहीं करता. यह देश भर से आ रही अफवाहों पर आधारित है.

Back to top button