धनेरस टॉप 10 सेलिंग टू-व्‍हीलर्स में सि‍र्फ 3 की सेल्‍स पॉजि‍टि‍व, 5वें नंबर पर आया TVS जुपि‍टर

नई दि‍ल्‍ली। इस बार फेस्‍टि‍वल सीजन का फायदा देश की टॉप 10 सेलिंग टू-व्‍हीलर्स को नहीं मि‍ल पाया। ज्‍यादातर मोटरसाइकि‍ल्‍स और स्‍कूटर्स की सेल्‍स धनतेरस और दि‍वाली से पहले ही हो गईं। हालांकि‍, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍आम) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, अप्रैल-अक्‍टूबर 2017 के दौरान टोटल टू-व्‍हीलर्स की सेल्‍स 12,258,274 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ के मुकाबले 8.09 फीसदी ज्‍यादा है। इसके बावजूद कुछ मॉडल्‍स की सेल्‍स फ्लैट रही तो कुछ नि‍गेटि‍व जोन में चली गई। केवल 3 मॉडल हीरो एचएफ डीलक्‍स, टीवीएस जुपि‍टर और बजाज सीटी100 की सेल्‍स पॉजि‍टि‍व जोन में रही। धनेरस में टॉप 10 सेलिंग टू-व्‍हीलर्स में सि‍र्फ 3 की सेल्‍स पॉजि‍टि‍व, 5वें नंबर पर आया TVS जुपि‍टर
टॉप कंपनि‍यों की सेल्‍स सुस्‍त
सि‍तंबर के मुताबि‍क अक्‍टूबर 2017 की सेल्‍स टू-व्‍हीकल इंडस्‍ट्री को बूस्‍ट नहीं दे पाई। इनकी सेल्‍स में 2.76 फीसदी की डी-ग्रोथ दर्ज की गई। 12 कंपनि‍यों में केवल पांच कंपनि‍यों – कावासाकी मोटर्स, पि‍आजि‍यो, रॉयल एनफील्‍ड, सुजुकी मोटरसाइकि‍ल इंडि‍या और ट्रम्‍फ मोटरसाइकि‍ल्‍स इंडि‍या की सेल्‍स ग्रोथ पॉजि‍टि‍व रही। लेकि‍न कंपनि‍यों की टोटल सेल्‍स में हि‍स्‍सेदारी कम रहने से टू-व्‍हीकल इंडस्‍ट्री को बूस्‍ट नहीं मि‍ला।

ये भी पढ़ें: कपिल से लेकर श्वेता तिवारी तक, ऐसा है कॉमेडियन्स का कार कलेक्शन

लगातार सातवीं बार टॉप पर एक्‍टि‍वा
आंकड़ों के मुताबि‍क, होंडा का सबसे पॉपुलर स्‍कूटर एक्‍टि‍वा लगातार सातवीं बार सेल्‍स के मामले में टॉप पर रहा। अक्‍टूबर में होंडा ने एक्‍टि‍वा के 2,59,071 यूनि‍ट्स को बेचा जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 2,50,681 यूनि‍ट्स था। इसमें फ्लैट 3 फीसदी की ग्रोथ रही है।
हीरो स्‍प्‍लेंडर की सेल्‍स में गि‍रावट
आंकड़ों के मुताबि‍क, हीरो स्‍प्‍लेंडर की सेल्‍स अक्टूबर 2017 में सालाना आधार पर 15.38 फीसदी की गि‍रावट के साथ 2,15,631 यूनि‍ट्स रही। पि‍छले साल अक्‍टूबर में कंपनी ने 2,54,813 यूनि‍ट्स बेची थीं। स्‍प्‍लेंडर हीरो मोटोकॉर्प की फ्लैगशि‍प मोटरसाइकि‍ल है।
हीरो मोटोकॉर्प के दूसरे मॉडल्‍स
हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी बेस्‍ट सेलिंग मोटरसाइकि‍ल 100सीसी एचएफ डीलक्‍स है। इसकी सेल्‍स में सालाना आधार पर 13.19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी ने अक्‍टूबर में इसके 1,51,656 यूनि‍ट्स बेचे हैं। इसके अलावा, चौथे नंबर पर हीरो पैशन का नाम है। कंपनी ने इसी महीने 88,997 यूनि‍ट्स बेचे। इसकी सेल्‍स में फ्लैट 1.72 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।
पांचवें नंबर पर पहुंचा TVS जुपि‍टर
टीवीएस मोटर का 110 सीसी स्‍कूटर जुपि‍टर भारत का दूसरा सबसे ज्‍यादा बि‍कने वाली स्‍कूटर बन गया है और अब यह टॉप 10 सेलिंग टू-व्‍हीलर्स की लि‍स्‍ट में 5वें पायदान पर पहुंच गया है। कंपनी ने अक्‍टूबर 2017 में जुपि‍टर के 81,326 यूनि‍ट्स बेचे। इसकी सालाना ग्रोथ 29.06 फीसदी रही है।

ये भी पढ़ें: लंदन की कोर्ट में पेश हुए भगोड़ा विजय माल्या, कहा- भारत में मेरी जान को खतरा…

अक्‍टूबर के टॉप 10 सेलिंग टू-व्‍हीलर
मॉडल सेल्‍स
होंडा एक्‍टि‍वा 2,59,071
हीरो स्‍प्‍लेंडर 2,15,631
हीरो एचएफ डीलक्‍स 1,51,656
हीरो पैशन 88,997
टीवीएस जुपि‍टर 81,326
हीरो ग्‍लैमर 76,830
टीवीएस एक्‍सएल सुपर 75,037
होंडा सीबी शाइन 71,113
बजाज पल्‍सर 64,233
बजाज सीटी 100 59,827
Back to top button