मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे की सूचना जैसे ही जेवर स्थित घर पर परिजनों को मिली तो उनको यकीन नहीं हुआ। परिजनों ने बताया कि रात को ही सभी लोगों ने ताजमहल देखने की योजना बनाई थी और रविवार सुबह सभी आगरा के लिए रवाना हो गए। हादसे में पहले 8 लोगों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया था। लेकिन बाद में छह की मौत और दो के गंभीर घायल होने की सूचना परिजनों को मिली.
जेवर के श्यामनगर निवासी कुवंरपाल शर्मा के बेटे प्रेमचंद्र शर्मा बच्चों के साथ बुलंदशहर के गांव बनैल में अपनी बहन के यहां रहकर परचून की दुकान चलाते हैं। वहीं, नोएडा भंगेल निवासी शिवकुमार दूध डेयरी का काम करते हैं। शनिवार को शिवकुमार की पत्नी अनीता ने अपनी छोटी बहन नीरज से बात की। उसके बाद दोनों अचानक बच्चों और पति के साथ अपने मायके मथुरा के अहमदपुर पहुंच गईं। अनीता ने अपनी मौसी के लड़के विष्णु निवासी भेड खेरली पलवल हरियाणा को बुलाया था।
इस पर विष्णु अपने दोस्त गब्बर के साथ उसकी वैगनआर कार लेकर पहुंच गया। शनिवार रात सभी ने ताजमहल देखने की योजना बनाई। इसके चलते रविवार को पूरा परिवार मथुरा के अहमदपुर से आगरा घूमने चल दिया, लेकिन यमुना एक्सप्रेसवे पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। दो घंटे बाद जेवर स्थित मृतकों के घर पर हादसे की सूचना पहुंची। बताया गया कि 8 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर परिजनों को कुछ देर तक यकीन नहीं हुआ। इसके बाद जेवर के श्यामनगर से लोग मथुरा और आगरा के लिए निकल पड़े। वहीं, घर पर आने जाने वाला का तांता लग गया।
शादी के बाद मौत भी हुई एक साथ
अनीता पत्नी शिवकुमार और नीरज पत्नी प्रेमचंद्र सगी बहनें थीं। दोनों की शादी भी एक साथ हुई थी। वहीं, हादसे में नीरज व अनीता की एक साथ मौत भी हो गई। इनके अलावा अनीता की 13 साल की बेटी अंजली की भी मौत हुई है। वहीं, अनीता के मौसी के लड़के विष्णु व उसके दोस्त की भी हादसे में मौत हो गई है।
घूमने आए थे काफी लोग
नीरज की ससुराल जेवर के श्यामनगर में है, लेकिन वह पति प्रेमचंद्र के साथ पहासु के बनैल में रहती थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाली शालू भी आई थी। वहीं, करुणा निवासी छपरावत गुलावठी और नीरज के मामा भीमसेन निवासी सुरीर की बेटी संतोषी भी घूमने आई थी। हादसे में नीरज, शालू, करुणा व संतोषी की भी मौत हो गई।