दो दिन उत्तराखंड में रहे रॉ चीफ अनिल धस्माना, गुपचुप रहा दौरा

रॉ चीफ अनिल धस्माना गुपचुप उत्तराखंड पहुंचे। जानिए, आखिर उनका उत्तराखंड पहुंचने का मकसद क्या था?
दो दिन उत्तराखंड में रहे रॉ चीफ अनिल धस्माना, गुपचुप रहा दौरा
 

​रॉ चीफ अनिल धस्माना गुपचुप अपने पैतृक जनपद पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने ताड़केश्वर धाम पहुंचकर मत्था टेका और पत्नी के साथ भगवान ताड़केश्वर की पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल बोले: महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

​इसके साथ उन्होंने इकुलदेवता में भी पूजा-अर्चना की। वापसी के दौरान उन्होंने कोटद्वार में श्री सिद्धबली मंदिर में भी मत्था टेका। उनके साथ पूर्व सूचना आयुक्त प्रभात डबराल भी थे। उनका उत्तराखंड दौरा सोमवार 29 मई से मंगलवार 30 मई तक था।
 

बता दें कि सतपुली के पास तल्ला बदलपुर के तोली गांव के बेटे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल धस्माना को केंद्र सरकार ने 31 जनवरी 2017 में रॉ चीफ बनाया था।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: बीजेपी के इस नेता ने दिया विवादित बयान, कहा- हम खुद खाते हैं बीफ, बैन का कोई सवाल ही नहीं

181 बैच के आईपीएस कैडर रह चुके अनिल धस्मान बलूचिस्तान मामला, काउंटर आतंकवाद और इलामिक अफेयर्स के एक्सपर्ट हैं।
 
साथ ही अनिल धस्माना को पाकिस्तान और अफगानिस्तान मामलों में अनुभवी हैं। 

 
Back to top button