रविवार को वर्ल्ड कप में 22वां मुकाबला खेला गया। भारत-पाकिस्तान के इस अहम मुकाबले में भारत ने विशाल जीत दर्ज की। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए मुकाबले में भारत ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पाकिस्तान को वर्ल्ड कप इतिहास में 7 वीं बार हराया
विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया के जबरदस्त प्रदर्शन और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद देश भर में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
क्रिकेट के फैंस ने देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर इकठ्ठा होकर तिरंगा और ढोल-नगाड़ों के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ हाथों में तिरंगा लिए हुए जमकर डांस किया और जीत का जश्न मनाया।
भारत-पकिस्तान मैच का गवाह बने भारतीय समर्थकों ने मैच के बाद मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम के बाहर जमा होकर टीम के जीत का जश्न मनाया।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में क्रिकेट फैंस ने जमकर डांस किया और हाथों में तिरंगा लिए हुए टीम के समर्थन में नारेबाजी की।
उत्तरप्रदेश के नॉएडा में भी लोगों ने घरों के बाहर निकलकर पटाखे फोड़ते हुए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।