देश में कोरोना का कहर जारी पिछले 24 घंटे में 55,079 नए मामले, 876 लोगों की मौत…

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के 55,079 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के कारण बीते 24 घंटे में 876 मरीजों की जान चली गई।

भारत में अगर कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 27,02,743  मामले हो चुके हैं। इनमें से 6,73,166 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल 19,77,780   मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 51,797 मरीजों की जान चली गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार (16 अगस्त) को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई। राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई। संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है। रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।

अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना से मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर बना हुआ है। पचास हजार का आंकड़ा पार करने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका में 173,128 मौतें, ब्राजील में 107,879 और मैक्सिको में 56,757 मौतें हो चुकी हैं। 

अगर भारत में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो इसकी रफ्तार अब तेज हो गई है। भारत ने अब तक तीन करोड़ कोरोना जांच की है। कोविड-19 के लिए 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने 7,31,697 कोरोना सैंपल्स की जांच की।

Back to top button