लखनऊ की काजल को पीएम मोदी से मिलने का मौका, जानिए वजह

देश में अगले महीने होने जा रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान राजकीय बाल गृह (बालिका) में रहने वाली काजल को न केवल मैच देखने और दिल्ली घूमने का अवसर मिलेगा। बल्कि इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगी। उन्हें यह अवसर मिशन इलेवन मिलियन के तहत मिला है।
जिसमें देश के 1.1 करोड़ बच्चों को फुटबॉल से जोड़ा जा रहा है। इस बारे में फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 की स्थानीय आयोजन समिति के परियोजना निदेशक जॉय भट्टाचार्या की ओर से अधीक्षिका को लिखे पत्र में बताया गया है कि काजल का चयन किया गया है। काजल इस मिशन में पंजीकृत होने वाली 50लाखवीं छात्रा है।

सीएम योगी के दौरे से पहले, जगमगाएगा अयोध्या, घाटों पर सजेंगी लाइटें

काजल 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। एम-इलेवन-एम के तहत उसे विश्वकप में आमंत्रित किया गया है। इसके तहत छह अक्तूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ओपनिंग मुकाबले के दौरान पीएम मोदी काजल के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं काजल को दिल्ली घूमने और मुकाबले देखने का भी अवसर मिलेगा।

Back to top button