देश की पहली ग्लो-रन आज, अंधेरे में 5 किलोमीटर की दौड़ में दिखाई देंगे दमकते चेहरे

जयपुर।पिंकसिटी एक और मिनी मैराथन की गवाह बन जाएगी। शनिवार रात ग्लो रन होगी, जिसमें हाथ में स्टिक लेकर लोग अंधेरे में 5 किलोमीटर तक दौड़ लगाएंगे। इस ग्लो-स्टिक से सभी के चेहरे दमकते नजर आएंगे। इस रन का आयोजन जयपुर मैराथन की ओर से ही किया जा रहा है। इस प्रकार होगी दौड़…
देश की पहली ग्लो-रन आज, अंधेरे में 5 किलोमीटर की दौड़ में दिखाई देंगे दमकते चेहरे
– जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा के अनुसार रनर्स शॉर्ट्स, टी-शर्ट में दौड़ लगाएंगे।
– रात 8 बजे शुरू होने वाली दौड़ में धावकों का अनूठा अंदाज होगा।

ये भी पढ़े: रूम में साथ रहने वाले दोस्त ने करवाया किडनैप, फिर बहन से मांगे 25 लाख रुपए

– वे पार्टी करते, नाचते-गाते दौड़ लगाएंगे।
– जयपुर में हेल्दी लाइफ-स्टाइल को प्रमोट करने के लिए जयपुर रनर्स क्लब और द सिटी क्लब इसे संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है।
– सिटी क्लब के डायरेक्टर आकाश चौधरी के अनुसार रन की शुरुआत वैशाली नगर रंगोली गार्डन के पास से होगी। यहां से पांच किलोमीटर का रन पूरा कर सिटी क्लब पर इसका समापन होगा।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी के कहने पर सब्सिडी छोड़ने वालों को गैस सिलेंडर 79 रुपए सस्ता, बाकी को 4 रुपए महंगा

– रास्ते में ढोल, डीजे आदि का आकर्षण भी होगा।
– इस रन को एवरेस्ट विजेता ब्रिज शर्मा फ्लैग ऑफ करेंगे।

Back to top button