देखें वीडियो : एक महिला पुलिस ऑफिसर ने डांस करके सुलझाया माामला

सोचो यह सुनने में कैसा लगेगा जब आपको पता चले की पुलिस घटना स्थल पर जाकर झगड़ा रोकने के स्थान पर डांस कर रही थी। अजीब न पर ऐसा हुआ है।
वाशिंगटन की एक महिला पुलिस ऑफिसर को जब पता चला कि पार्क में लड़ाई हो रही है तो वह उन्हें रोकने के स्थान पर पार्क में जाकर नाचने लगी।
दरअसल हुआ यूं जब महिला पुलिस ऑफिसर को टीनेजर्स के बीच लड़ाई की खबर लगी तब वह उन्हें रोकने के लिए पार्क में पहुंची।
उसने देखा कि 17 साल की आलिया टेलर पॉपुलर गाने वॉच मी में डांस कर रही थी। उस ऑफिसर ने उसे कहा कि वह इससे बेहतर डांस कर सकती है और इस पर लड़की ने उन्हें डांस के लिए चैलेंज दे दिया जिसे उन्होंने यह कहते हुए स्वीकार किया कि अगर वह जीत गईं तो इन टीनेजर्स को इस जगह से जाना होगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने सेलफोन से इस डांस कॉम्प्टीशन को कैप्चर कर लिया। महिला पुलिस ऑफिसर ने टेलर के साथ हर डांस स्टेप मैच किए।
टेलर के मुताबिक’ हमसे लड़ने की बजाए, उन्होंने डांस करना प्रीफर किया। मैंने एक पुलिस ऑफिसर से यह कभी उम्मीद नहीं की थी। यानी कुछ अच्छे पुलिस ऑफिसर्स भी होते हैं।’ टेलर ने कहा कि अंत में दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और बाद में हम सब वह जगह वादे के मुताबिक छोड़कर बाहर चले गए। टेलर ने बाद में यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया जिसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देखें वीडियो: