अभी-अभी: कतर में फंसे लोगो के लिए मोदी सरकार ने बनाई ये बड़ी योजना!

जो देश विकसित होता है, उसको किसी भी दुसरे देश पर निर्भर रहने की आवश्यकता नही होती हैl लेकिन जो देश विकाशील होते है, उनको विकसित देशो का सहारा चाहिए होता है l जब से मोदी सरकार आई है, तब से भारत उन देशो में शामिल हो गया हैl  जो विकास करने में बहुत तेज़ी से आगे बढता जा रहा है l क्योंकि देश की सारी जिम्मेदारी उस देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की होती है lइसलिए मोदी सरकार ने देश में उन्नति के लिए उन देशो से भी मुलाकात कर रही हैl  जिनके बारे में हमने कभी सुना तक नही था l  जहाँ भी जाते है, देश में विकास करने के लिए नए नए विकाशील तकनीको के बारे में पता लगाते है l जिससे हमारा देश भी दुसरे देशो की तरह समर्द्ध हो सके l और मोदी दुसरे देशो में जाके भारतीयों का हाल भी पूछते है, कि उन्हें वहां रहने में कोई परेशानी तो नही हो रही है l उसी तरह का मोदी सरकार ने कतर में फंसे लोगों के लिए एक योजना बनाई है l

योगी सरकार ने दी शिक्षकों की तबादला नीति को मंजूरी, देखें- यूपी कैबिनेट के बड़े फैसले

दरअस्ल इस महीने की शुरुआत में कतर से सात खाड़ी देशो ने अपने रिश्ते तोड़ने की घोषणा की थीl  जिसमे यात्रा और व्यापारिक रिश्तो का भी बहिष्कार किया था l इस बीच कतर में कुछ लोगो को भारत में आने में कुछ मुश्किले हो रही थी l जिसके लिए वहां फंसे लोगो को निकलने के मोदी सरकार स्पेशल फ्लाइट चलाएगी l और जब मोदी कतर गए थे तो वहां के भारतीयों ने अपनी परेशानियों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया l इसके आलावा विदेश मंत्री शुष्मा स्वराज ने बहुत से देशो में फंसे लोगो को एयरलिफ्ट करा चुकी है l

नागरिक उड़ान मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहाl  कि एयर इंडिया एक अतिरक्त फ्लाइट लगाएगीl जिसके द्वारा कतर के लोगो को भारत लाया जायेगा l उन्होंने कहा कतर में रह रहे लोग फंसा हुआ महसूस नही कर रहे है l लेकिन उनको भारत आने में कुछ परेशानीयो की वजह से टिकट नही ले पा रहे है l आपको बता दे कि कतर में सात लाख भारतीय रहते है l कतर पर टेरर फंडिंग करने के आरोपों के चलते, वहां के सात लाख भारतीयों को एयरलिफ्ट करा के भारत लाया जायेगा l

Back to top button