दुनिया का सबसे कुरूप व्यक्ति समझे जानें वाले इस व्यक्ति का ये वीडियो देख, आपकी आँखे हो जाएगी नम

खूबसूरत और बदसूरत बनाना ये सब भगवान के हाथ ने है। शायद ये सच ही है, क्योकि इन कपल्स को देखकर तो यही लगता है। आज हम आपको ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शायद दुनिया का सबसे कुरूप व्यक्ति समझा जाता है।

दुनिया का सबसे कुरूप आदमी:
ये हैं युगांडा का रहने वाला ‘गॉडफ्रे बगुमा’ जिसे यूगांडा में बहुत ही कुरूप समझा जाता है। ऐसे व्यक्ति से लोग पास आना भीनही चाहते थे। अक्सर हम यही सोचते हैं कि ऐसे आदमी से कौन शादी करेगा लेकिन ऐसा ही है कोई ना कोई हर किसी के लिए बना ही होता है।
देश भर में बहुत ही कम लोग जानते होगे फांसी की सजा को लेकर ये बड़ा नियम, जानकर कांप जाएगे अपक पैर
इसने की दो शादी:
इसकी शादी साल 2002 में हुई लेकिन वो भी असफल रही। क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद 2008 में दुबारा शादी कर ली और इस शादी से वो काफी खुश भी था और 8 बच्चे भी है। पहली पत्नी ने उसे ये कह कर छोड़ दिया था कि, ‘तुम दिखने में भयानक दिखते हो तुम्हारे साथ मैं नहीं रह सकती’।