दिल्ली IIT की छात्रा ने हॉस्टल में लगा ली फांसी, नहीं मिला कोई भी सुसाइड नोट

दिल्ली स्थित आईआईटी में पीएचडी की एक छात्रा ने मंगलवार शाम अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से भोपाल की रहने वाली मंजूला (27) शादीशुदा थी और आईआईटी कैंपस स्थित नालंदा हॉस्टल के फ्लैट नंबर-413 में रहती थी। वह पीएचडी कर रही थी। उसका पति रितेश विरहा व परिवार भोपाल में रहता हैं। मंगलवार शाम उसकी एक दोस्त उसके कमरे पर पहुंची तो देखा कि मंजूला का शव पंखे से लटक रहा था।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: बीजेपी के इस नेता ने दिया विवादित बयान, कहा- हम खुद खाते हैं बीफ, बैन का कोई सवाल ही नहीं
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दक्षिण जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर एम्स पहुंचाया। वसंत विहार थाना पुलिस मंजूला के मित्रों व अन्य हॉस्टल के छात्रों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के सही कारणों का पता परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद ही चल पाएगा।