दिल्ली AIIMS में पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने अस्पताल एम्स में आग लगी है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी है.

एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी  है. एम्स आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फायर डिपार्टमेंट की 22 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है.

AIIMS में अरुण जेटली को लेकर लोगों का लगा तांता, नीतीश कुमार भी पहुंचे

एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक एम्स के सेकंड फ्लोर पर स्थ‍ित पीसी ब्लॉक में लगी. गौरतलब है कि एम्स दिल्ली ही नहीं, देश का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है. सबसे प्रमुख बात यह है कि इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली गंभीर हालत में एम्स में भर्ती हैं. वहां राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य वीवीआईपी का आना-जाना लगा रहा है. ऐसे में वहां आग लगने की घटना प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती है.

Back to top button