दिल्ली: बीफ पार्टी देने वाले जम्मू-कश्मीर के MLA राशिद पर फेंकी स्याही


राशिद ने क्या कहा?
हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए राशिद ने कहा, ‘हम लोग अपनी बात रखना बंद नहीं करेंगे। यह मोदी का नहीं, गांधी का देश है।’
हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए राशिद ने कहा, ‘हम लोग अपनी बात रखना बंद नहीं करेंगे। यह मोदी का नहीं, गांधी का देश है।’
हमलावर ने क्या कहा?
खुद को हिंदू सेना से जुड़ा होने का दावा करने वाले शख्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमने राशिद पर इसलिए स्याही फेंकी क्योंकि उसने बीफ पार्टी दी थी। हम तो किसी संप्रदाय के खिलाफ ऐसा काम नहीं करते।’
क्या किया था राशिद ने?
राशिद ने एमएलए होस्टल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में मेहमानों को बीफ से तैयार डिशेज परोसी गई थीं। राशिद के मुताबिक, वह लोगों को यह मैसेज देना चाहते थे कि कोई कोर्ट या विधानसभा किसी को उसकी पसंद का खाना खाने से नहीं रोक सकती। बता दें कि जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट राज्य में बीफ पर बैन लगा चुका है। इसे लेकर यहां विरोध भी हुआ था। विरोध करने वाले इसे धार्मिक मामलों में दखल बता रहे हैं।