‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के 23 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए शाहरुख -काजोल, लिखा ये पोस्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान  और काजोल ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को एक बेहद खास यात्रा बताया और फिल्म के राज और सिमरन के किरदारों को जिंदा रखने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने 19 अक्टूबर को अपने 23 वर्ष पूरे कर लिए हैं. शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, “23 साल पहले शुरू हुई एक विशेष यात्रा आज भी चल रही है. आपके प्यार ने राज और सिमरन की कहानी को लगातार बड़े पर्दे पर 1200 सप्ताह तक जीवित रखा है. इतने सालों से हमें प्यार करते रहने के लिए शुक्रिया.”

यह फिल्म सिंगल थियेटर सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में लगातार 1,009 सप्ताह तक चल रही है. वर्ष 1996 में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निदेशक सहित 10 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म थी.

शाहरुख ही नहीं काजोल ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए बेहद खास बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 1200 हफ्ते और आज भी चल रही है. #DDLJ को इतने सालों से इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.ये बेहद खास और अलग फिल्म है.

फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल भी नजर आईं थी. इसके बाद दोनों ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’ जैसी कई फिल्मों में एक-दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं.

Back to top button