दिपावली के बाद होली भी गई नही मिली माया

demo-pic-56fa1fc48f3f4_lएजेन्सी/श्रीगंगानगर यह आरोप लगाते हुए सोमवार को सफाई मजदूर यूनियन कांग्रेस के नगर अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने आयुक्त कपूर शंकर मान के आवास पर जाकर नारेबाजी की।

आयुक्त के अवकाश पर होने के कारण इन लोगों ने नगर परिषद कैम्पस में कार्यवाहक आयुक्त मिलखराज चुघ और सहायक लेखाधिकारी सिमरजीत सिंह अटवाल से स्थायीकरण में हो रही देरी का जवाब मांगा। इन पदाधिकारियों का कहना था कि प्रोबेशन पीरियड पूरा हुए छह महीने अधिक समय बीतने के बावजूद स्थायी नहीं किया जा रहा।

पहले इन कर्मियों को दीपावली पर्व पर स्थायी करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब होली निकल चुकी है। अब परिषद प्रशासन टालमटोल कर रहा है। यहां तक कि रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर जैसी नगर पालिकाओं में सफाई कर्मियों को तीन महीने पहले ही स्थायी किया जा चुका है। सफाई मजदूर यूनियन ने एक अप्रेल तक अल्टीमेटम दिया है। यूनियन अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि तीन दिन में स्थायीकरण के आदेश जारी नहीं हुए तो सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button