दामों में उतार और चढ़ाव का दौर जारी, पेट्रोल के दाम बढ़े डीजल हुआ सस्‍ता

पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के भाव 5 पैसे बढ़ गए, वहीं डीज़ल की कीमतों में 7 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में अस्थिरता बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ वक्त में पेट्रोल उत्पादन देशों में ज्यादा उत्पादन की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें कम हुई हैं।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी की वजह से शुक्रवार को डीजल के भाव में गिरावट आई। हालांकि पेट्रोल का भाव स्थिर रहा। क्रूड के दामों में अभी स्थिरता आ रही है।

नवंबर में महंगाई पर लगा ब्रेक, इतनी फीसदी रही थोक दर

हाल के दिनों में क्रूड में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 70.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.50 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया।

हालांकि, माना जा रहा है कि पेट्रोल के दाम जल्द ही 70 रुपये प्रति लीटर के नीचे और डीज़ल के भाव 64 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ सकता है।

Back to top button