बोले राजनाथ सिंह, दाऊद को भारत लाने का प्रयास जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि दाऊद का भारत लाने का प्रयास जारी है, सब कुछ बताया जाता नहीं है। राजनाथ ने ये बात वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेस में कही। मीडिया से बातचीत में दाऊद को वापस लाने के सवाल पर उन्होंने ये बातें कहीं।

बड़ी खबर : अब यूपी में कांग्रेस लेगी ‘सुल्तान’ की शरणबोले राजनाथ सिंह, दाऊद को भारत लाने का प्रयास जारी

इस दौरान यूपी में बीजेपी के सीएम चेहरा को लेकर पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा यूपी में बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरों की कमी नहीं है। बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जीतने के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

साथ ही समाजवादी कुनबे में चल रही कलह पर चुटकी लेते हुए राजनाथ ने कहा है कि इस झगड़े से प्रदेश को हो रहे नुकसान की भरपाई अगली सरकार करेगी।

उन्होंने कहा है कि परिवार में कलह हो तो उसे हमारे जैसा व्यक्ति कभी सही नहीं मानता है। हां, जब वो पूरा का पूरा परिवार ही सत्ता में हो तब वो निश्चित रूप से चिंता का विषय है क्योंकि जब सत्ता में बैठे लोगों के बीच कलह होता है तो उसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ता है और इसकी भरपाई आगामी सरकार को करनी पड़ेगी।

 

Back to top button