ये बनना चाहती हैं मानुषी छिल्लर, अच्छी लगी स्क्रिप्ट तो एक्टिंग करेंगी- कोच

नई दिल्ली. दुनिया की 117 सुंदरियों को पीछे छोड़कर मिस वर्ल्ड, 2017 का ताज हासिल करने वाली भारत की मानुषी छिल्लर (20) हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं। फिलहाल, वे सोनीपत मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। कोच रीता गंगवानी ने बताया कि फिलहाल, मानुषी पढ़ाई पूरे करने पर फोकस कर रही हैं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो बॉलीवुड में करियर के बारे में सोचा जा सकता है। मानुषी ने चीन के सनाया शहर में शनिवार को हुए मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के ग्रैंड फिनाले में खिताब जीता। बता दें कि मानुषी से 17 साल पहले प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं।
ये भी पढ़ें: GST का ‘फायदा’ उठाने वाले रेस्टोरेंट्स पर नकेल कसेगी सरकार
मानुषी की फैमिली और पड़ोसियों में जश्न का माहौल
– शनिवार शाम बेटी को ताज मिलने के बाद मानुषी की फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तब पिता डॉ. मित्रबसु और मां नीलम छिल्लर रोहतक में थे। उन्होंने दोस्तों को मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
ये भी पढ़ें: Miss World 2017: भारतीय सुंदरी मानुषी के इस जवाब ने बनाया मिस वर्ल्ड….
– उधर, दिल्ली के तीमारपुर इलाके में मानुषी छिल्लर के पड़ोसियों और दोस्तों ने केक काटकर देश को मिली कामयाबी को सेलिब्रेट किया। एक-दूसरे का मुंह मीठा किया और पटाखे फोड़कर डांस भी किया।
स्क्रिप्ट पसंद आई तो एक्टिंग के बारे में सोचेंगे: मानुषी की कोच
– रिटायर्ड लेफ्टिनेंट, रीता गंगवानी मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर की कोच हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे गर्व है कि वह ताज लेकर भारत लौटेंगी, जिसका हमें सालों से इंतजार था। मानुषी मानवता के लिए काम करना चाहती हैं, पीरियड्स के प्रति लोगों में जागरुकता फैल रही हैं। इसे मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में काफी सराहा गया।”
ये भी पढ़ें: सावधान ! कार खरीदते समय शोरूम वाले इस तरह लगाते हैं चूना
– ”फिलहाल, मानुषी पढ़ाई पूरे करने पर फोकस कर रही हैं और हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो इस पर विचार कर सकते हैं। बॉलीवुड में भी करियर बना सकती हैं।”
मानुषी के लिए किसने क्या कहा?
– 17 साल पहले मिस वर्ल्ड चुनी गईं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, ”अब हमारे पास उत्तराधिकारी है। मिस वर्ल्ड चुने जाने पर मानुषी छिल्लर को बधाई। खुशी मनाएं और इस कामयाबी को एंजॉय करें।”
ये भी पढ़ें: अभी अभी: हार्दिक पटेल लगा सबसे बड़ा झटका, इन तीन बड़े साथियों ने थामा भाजपा का हाथ
– उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ”बधाई मानुषी छिल्लर। आपकी इस उपलब्धि पर देश को गर्व है।”