तो इसलिए यहाँ सोने से भी महंगा बिकता है कंडोम, वजह जानकर हिल जाओगे…

हर देश के अपने नियम और कायदे कानून है। दक्षिण अमरीका महाद्वीप में स्थित देश वेनेजुएला एक ऐसा देश है जहां गर्भपात करवाना गैरकानूनी है। अगर कोई गलती से भी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे कठिन दंड का भुगतान करना पड़ता है। गर्भपात की स्थिति न आए इस वजह से वेनेजुएला में नौजवान सुरक्षित तरीके से यौन संबंध बनाते हैं।
सोने से महंगा है कंडोम:
मौजूदा समय में यहां गर्भनिरोधक पिल्स या कंडोम की कीमत सोने के समान है। एक पैकेट कंडोम खरीदने के लिए 755 से 800 यूएस डॉलर खर्च करना पड़ सकता है, इंडियन करेंसी में इनकी कीमत लगभग 57,000 रुपये है। इतना महंगा होने के बावजूद भी लोग कतारों में लगकर इन्हें खरीद रहे हैं। इन विदेशी ब्रांड के महंगे कंडोम को खरीदने के लिए लोग पानी की तरह पैसा खर्च करने को मजबूर है।

मातृ-दिवस : माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी

क्या है एक कंडोम की कीमत:
मार्केट में लोकल ब्रांड्स के भी कंडोम और पिल्स उपलब्ध है, लेकिन ये पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते हैं। ऐसे में गर्भधारण का डर बना ही रहता है। इन्हीं सब कारणों के चलते नौजवान एक पैकेट कंडोम के लिए 50 से 60 हजार तक खर्च कर रहे हैं।  
Back to top button