तुर्की में दोहरे विस्फोट के बाद 118 कुर्द संगठन के सदस्य हुए गिरफ्तार

तुर्की की पुलिस ने पांच जिलों में चलाए गए कई अभियानों के दौरान कुर्द समर्थक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के 118 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की तरफ से दुष्प्रचार के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
सऊदी में सालों से 150 लाशें कर रहीं अपने वतन के कफन का इंतजार
मध्य इस्तांबुल में शनिवार की रात दोहरे बम विस्फोट में 38 लोगों की मौत हो गई।तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीकेके से जुड़े एक कुर्द आतंकवादी समूह कुर्दिस्तान फ्रीडम हॉक ने दोनों विस्फोट करने का दावा किया है।
यह समूह इससे पहले इस्तांबुल, अंकारा तथा तुर्की के अन्य शहरों में हुए बम हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।दोनों विस्फोट बेसिकतास स्टेडियम के निकट हुए जिसमें डेढ़ घंटे पहले ही फुटबॉल मैच खत्म हुआ था। एक कार बम विस्फोट था, जबकि दूसरा फिदायीन हमला।दोनों विस्फोटों में 30 पुलिस अधिकारियों, सात नागरिकों तथा एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।