तीन हफ़्तों के लिए अंधी हुई ये लड़की, पूरी खबर पढ़कर चौक जाओगे आप

यह तो बिलकुल सच है कि हर किसी को टैटू का बेहद क्रेज़ होता है हर कोई नए तरह का टेटू बनवाना चाहता है, अपर क्या कभी अपने अपनी आंख में टैटू बनबाने का ख्याल किया है , सोचिये जरा कैसे होगा यदि आप आंख में टैटू बनबातेँ है तो आज हम इसी विषय पर चर्चा करते है, जहां एक लड़की के लिए टैटू बनवाने का जुनून ही उसके लिए खतरा बन गया. यह लड़की ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली 24 वर्षीय एंबर ल्यूक पर टैटू बनवाने का ऐसा फितूर सवार है कि उन्होंने अपने शरीर को टैटू से ही ढंक दिया है.वही एंबर अब तक अपने शरीर पर 200 से भी अधिक टैटू बनवा चुकी हैं. एंबर को टैटू मेकिंग की दुनिया में ‘ड्रैगन गर्ल’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन टैटू बनवाने का यह जुनून एंबर के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है. असल में यह बात कुछ समय पहले एंबर ने अपनी आंखों में टैटू बनवाकर आंखों का रंग नीला करवाने का फैसला कर लिया था. इसके बाद एंबर ने आंखों में टैटू बनवाकर उनका रंग नीला करवा लिया था, लेकिन इसके कारण वो अंधी हो चुकी थीं.

स्‍कूल में बच्‍चों की भीड़ के बीच मगरमच्‍छ की एंट्री से भगदड़ का माहौल हुआ

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंबर अब तक टैटू बनवाने पर 26,000 डॉलर यानी 18.37 लाख से अधिक रुपये खर्च कर चुकी हैं. एंबर खुद को नीले आंखों वाली सफेद ड्रैगन कहलाना पसंद करती हैं. उन्होंने हाल ही मे आंखों में टैटू बनवाने का अपना अनुभव साझा किया. इसके बारे में उन्होंने बताया कि आंखों में टैटू बनवाना उनके लिए सबसे खतरनाक अनुभव था. इस काम में 40 मिनट लगे थे और इसके बाद वह तीन हफ्तों के लिए अंधी हो चुकी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button