तीन अफगानी शीर्ष अधिकारियों को उन्ही के गार्ड्स ने मारी गोली, मौत

अफ़ग़ानिस्तान के एक प्रांतीय प्रांतीय गवर्नर ने कहा है कि गुरुवार को एक सुरक्षा सम्मेलन में देश के तीन रक्षा अधिकारियों की उनके ही गार्ड्स द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि एक तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि यह हमला अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे वाशिंगटन के शीर्ष जनरल स्कॉट मिलर को लक्षित करते हुए किया गया था, लेकिन वो बिना चोट के बच निकलने में कामयाब रहा.

कंधार के उप प्रांतीय गवर्नर, आगा लाला दस्तगेरी ने कहा कि शक्तिशाली प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल रज़ीक साथ मृतकों में से एक थे. जबकि कंधार के गवर्नर जलमय वैसा गोलीबारी में घायल हो गए थे, जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई . दस्तगेरी ने कहा कि प्रांतीय खुफिया प्रमुख अब्दुल मोहमीन भी गवर्नर के विशाल निवास के अंदर मारे गए जहां हमला हुआ था.

बदहाल पाक ने ‘मित्र देशों’ से मांगी मदद, कहा- अब शायद आईएमएफ न जाना पड़े

अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों के प्रवक्ता यू.एस. कर्नल नट पीटर्स ने कहा, तीन अमेरिकी भी हमले में घायल हो गए थे. जिसमे से एक सेवा सदस्य और दो श्रमिक शामिल थे. अफगानिस्तान में शीर्ष अमेरिकी कमांडर जनरल स्कॉट मिलर, जो केवल कुछ ही समय पहले रज़ीक के साथ बैठक में थे, लेकिन वे हमले से सकुशल निकलने में कामयाब रहे. 

Back to top button