ताजमहल का दीदार करने पत्नी-बच्चों के साथ आगरा पहुंचे कनाडा के पीएम

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी सोफी ग्रेगोरी ट्रूडो और बच्चे भी मौजूद हैं। इस दौरान आम पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश बंद रहेगा। जस्टिन ट्रडो के साथ उनका प्रतिनिधिमंडल भी है। रविवार होने की वजह से उनका यह दौरा आम पर्यटकों को परेशान करेगा। कनाडाई प्रधानमंत्री के वापस जाने तक ताजमहल बंद रहेगा। ताजमहल जिस समय से बंद किया जाएगा, उसी वक्त गतिमान, शताब्दी, ताज और अन्य ट्रेन आगरा आती हैं।

ताजमहल का दीदार करने पत्नी-बच्चों के साथ आगरा पहुंचे कनाडा के पीएमइसके अलावा एक्सप्रेस वे से भी पर्यटक उसी समय आगरा पहुंचते हैं। ताज के गेटों पर इन सैलानियों के पहुंचने से भीड़ लग जाती है। आपको बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगरा पहुंचने के दौरान ताजमहल पांच घंटे तक बंद रहा था।

Back to top button